बदायूं । उघैती थाना क्षेत्र में शनिवार रात ऐपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर राजदुलार की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह खेत में उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
गांव ऐपुरा निवासी राजदुलार पुत्र बंशी हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता था। उसके परिवार वालों का कहना है कि राजदुलार पहले पंजाब के होशियारपुर में मजदूरी करता था। वहीं उसके पड़ोसी भी मजदूरी करते थे। उसी दौरान पड़ोसियों ने राजदुलार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। वह कई बार अपने रुपये मांग चुका था लेकिन आरोपी टालमटोल करते आ रहे थे। राजदुलार जब भी गांव आता था। तब अपने रुपये मांगता था। 11 मार्च को ही राजदुलार हिमाचल प्रदेश से आया था।
परिवार वालों का कहना है कि शनिवार रात आरोपी उसे घर से बुलाकर ले गए। उसको शराब पिलाई। फिर खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मजदूर के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ राजेश कौशिक ने बताया कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पीटकर हत्या की किए जाने का आशंका है।