रुड़की। एक युवक ने गंगनहर के पुल पर खतरनाक तरीके से थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर रील बना दी। यह रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। वीडियो को देखकर पुलिस भी हरकत में आ गई है। अब युवक का ऑनलाइन चालान काट दिया है। साथ ही उसे चिह्नित कर नोटिस देकर थाने में बुलाने की तैयारी की जा रही है। वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर दो दिन से एक वीडियो मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक थार के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। गाड़ी भी तेज रफ्तार के साथ चल रही है। जिस पुल से गाड़ी गुजर रही है वह बेहद खतरनाक है।
पुलिस ने युवक को जारी किया नोटिस
इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो के माध्यम से पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसका ऑनलाइन चालान काट दिया और युवक को चिह्नित कर उसे नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत ने बताया कि इस संबंध में विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वीडियो देखने पता चला है कि वह बेहद ही खतरनाक हैं यह खुद के अलावा दूसरों की जिदंगी को भी जान जोखिम में डालने वाला है।