बाग में मिला सांप युवक ने पकड़कर बोरी में किया कैद

ग्रामीणों ने कहा भारत में सबसे जहरीला माना जाने वाला है सांप

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में पांडे खेड़ा गांव के पास एक आम की बाग में युवक ने सांप को देखा तो वह भयभीत हो गया। सांप मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए वहीं एक गांव के युवक ने सांप को पड़कर बोरी में कैद कर लिया और इसकी सूचना वनविभाग को दी।

रहीमाबाद के पांडे खेड़ा गांव निवासी राजाराम यादव के आम के बाग में मंगलवार साम करीब चार बजे एक सांप ज्ञान सिंह नामक युवक ने देखा तो वह डर गया। गांव पहुंचे युवक ने बाग में बड़ा वा मोटा सांप होने की जानकारी लोगों को दी। सांप की जानकारी पर दो दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर बाग पहुंच गए। वहीं गांव के ही सुरेश सिंह ने सांप को हाथ से पकड़कर उसे बोरी में कैद कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह भारत देश में सबसे जहरीला माने जाने वाला सांप रसल वाइपर है। ग्रामीणों ने जहरीले सांप मिलने की सूचना वन विभाग के दरोगा राजेंद्र यादव को दी। राजेंद्र यादव ने मौके पर टीम को भेज कर सांप को अपने कब्जे में लेने की बात कही लेकिन कौन सा सांप है इसकी पुष्टि अभी तक नही की है।

Related Articles

Back to top button