पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साहित है युवा, कहा- सभी को करना चाहिए मतदान

फतेहपुर-बाराबंकी। 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार प्रथम बार वोट डाल रहे युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से अमर भारती संवाददाता द्वारा बातचीत की गई तो उनका कहना था, कि वह भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए सरकार के गठन जैसे महायज्ञ में आहुति डालना चाहते हैं। युवा मतदाताओं का रूझान राष्ट्र के प्रति समर्पण की ओर है, और प्रथम बार वोट दे रहे युवा मोदी जी से रोजगार की गारंटी देने की इच्छा जाहिर कर रहे है। युवाओं की सोच और प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं का क्या कहना है देखेः-

नगर के मोहल्ला जोशी टोला निवासी करन जोशी का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक बिना किसी भय के आम लोगो का आवागमन हो रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित है हम उसी को वोट देंगे जो नेता राष्ट्र के प्रति समर्पित हो और सरकारी सेवाओं ने किसी प्रकार का कोई भेदभाव न करता हो।और हां चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अरबो रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो हर एक मतदाता का नैतिक कर्तव्य है कि वह इस महायज्ञ में वोट रुपी आहूति देकर देश को सशक्त बनाते हुए विश्व पटल पर भारत देश को गौरवान्वित करे।

पचघरा निवासी हर्ष यादव का कहना है कि वह प्रथम बार इस लोकसभा के चुनाव में लोकतन्त्र के महापर्व पर मतदान कर जीत की शुरूआत करेंगे। इनका मोदी जी पर अटूट भरोसा है। शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में हो रही प्रगति और सडकों के विकास कार्य से यह काफी प्रभावित व सन्तुष्ट है। मुझे इस दिन का कई वर्षों से इंतजार था कि कब मुझे मताधिकार का मौका मिलेगा और मैं भी अन्य मतदाताओं की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करुंगा।

पचघरा निवासी राज सिंह का कहना है कि हम ऐसे दल के नेता को वोट देंगे जो क्षेत्र और समाज का विकास करता हो। देश की सीमाएं जिसके नेतृत्व में सुरक्षित रहे और आम जनमानस के लोगो का जीवन निर्वाद रूप से सामान्य गति से चल सके। किसी भी प्रकार का कोई भय समाज न व्याप्त हो।

क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी शिवम सिंह का कहना है कि पढाई के बाद छात्रों को रोजगार अवश्य मिले मोदी जी से हमारी मांग है कि छात्रों के लिए यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि पढने लिखने के बाद युवावस्था के दौरान चाहे प्राइवेट हो या सरकारी उनको नौकरी प्राप्त हो। निः संदेह हम मोदी जी की गांरटी पर वोट करेंगे और वोट प्रतिशत बढाने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button