यूपी के इस इलाके से हटाया गया सालों पुराना अतिक्रमण, पिलर-छप्पर बनाकर किया था सरकारी भूमि पर कब्जा

अंबेडकरनगर। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर स्थाई पिलर, छप्पर, टिनशेड, गोशाला बनाकर कब्जा कर लिया गया। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस कर्मियों की टीम ने अतिक्रमण हटवाते हुए भूमि को कब्जे में लिया। तहसील प्रशासन की तरफ से कोर्रा, किछूटी के बाद बनगांव में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

तहसील के बनगांव में करीब एक बीघा सरकारी भूमि है। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था। गांव के ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस व एसडीएम से की। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक से मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई।

एसडीएम सौरभ शुक्ल ने अतिक्रमण हटाकर भूमि मुक्त कराने का आदेश दिया। नायब तहसीलदार कृष्णकांत मिश्र, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, अविनाश चंद्र, लेखपाल नीतू सिंह, धनंजय सिंह, जितेंद्र यादव व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण ढहाकर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दिया। एसडीएम सौरभ शुक्ल ने बताया कि दोबारा कब्जा करने की दशा में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button