वर्षभर की गई पढ़ाई का आया परिणाम, रिजल्ट पाकर खुश हुए बच्चे

हमीरपुर : वर्षभर की गई पढ़ाई का परिणाम आने के बाद जिले के अधिकांश स्कूलों में शनिवार को रिजल्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को रिजल्ट के साथ पुरस्कार भी दिया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरों में खुशी छा गई।
मुख्यालय के सुनराही गली मोहल्ला स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित रिजल्ट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन शत्रुघन सिंह रहे। जिन्होंने स्कूल टाप करने वाले कक्षा शिशु के छात्र युवराज शुक्ला को रिजल्ट, शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष रामबिहारी शुक्ला, प्रबंधक अमिताभ द्विवेदी, प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा, ऋचा शुक्ला, ऊषा जोशी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर नाम रोशन करने की नसीहत दी गई। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बहुमंजिला स्कूल कांशीराम कालोनी परिसर में पहुंचकर परिषदीय स्कूल के बच्चों को रिजल्ट वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उनके साथ एबीएसए अजीत कुमार निगम, प्रधानाध्यापक सुमन आर्या, शिक्षक रमाकांत पांडेय समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह से जिले के अन्य स्कूलों में भी रिजल्ट बांटकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button