पहलवानों की हैरतअंगेज कुश्ती देख दर्शक हुए हैरान

पहलवानो के मुखिया ने अनुज जैन का पगड़ी पहना कर स्वागत किया महिला पहलवानो के हाथ पकड़ कर कुश्ती लड़वाई

महमूदाबाद-सीतापुर। स्थानीय नगर पालिका के वार्ड पैगम्बरपुर भट्ठा ग्रीन सिटी कालोनी में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन कल शनिवार को सम्पन्न हुआ। विराट दंगल में लगभग 38 पहलवानों ने हिस्सा लेकर जोर आजमाइश की। दंगल का शुभारंभ आदर्श नगर पालिका के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने किया। प्रथम कुश्ती परवेज पहलवान मेरठ व रवि पहलवान बरेली के बीच हुई जो बराबरी पर रही । द्वितीय कुश्ती सहारनपुर के वकारा पहलवान व दिल्ली के मोन्टी पहलवान से हुई जिसमें वकारा ने जीत हासिल की। तृतीय कुश्ती हरियाणा के शाका व मेरठ के मोहित के मध्य हुई जिसमें शाका ने जीत हासिल कर दर्शकों की सहानुभूति प्राप्त की। राजस्थान के मुन्ना टाइगर और नेपाल के लकी थापा के मध्य हुए मुकाबले में लकी थापा ने तथा राजस्थान के कलुवा पहलवान व जम्मू के रिजवान गाजी के बीच हुए कड़े संघर्ष में रिजवान गाजी ने जीत हासिल की। गाजीपुर की महिला पहलवान ब्यूटी व बनारस की नेहा को स्थानीय पत्रकार अनुज जैन ने उनका स्वागत कर और हाथ पकड़ाकर कुश्ती लड़वाई, इन महिला पहलवानों के मध्य हुई कुश्ती लगभग बराबर की रही। कुश्ती में देश के विभिन्न हिस्सों से आये लगभग 38 पहलवानों ने हिस्सा लिया। विराट दंगल का संचालन हरीश पहलवान व मुन्ना टाइगर द्वारा किया गया। दंगल के मौके पर दंगल के आयोजक ग्रीन सिटी कालोनी के प्रियांशू जैन,पुनीस वर्मा,मो. फारूख, जुनैद सहित बहुत बड़ी तादाद की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button