- 20 फीट नीचे खाई में चला गया ट्रक
बाराबंकी। मंगलवार से कोहरे का असर और कहर शुरू हो गया है। जिसके चलते दो थाना क्षेत्रों के हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें थाना हैदरगढ़ अंतर्गत कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान एक पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं थाना रामनगर अंतर्गत कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे में एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में चली गई। जिसे क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। जिसके चलते हाईवे पर 2 घंटे तक लंबा जाम लग रहा। इस जाम से बचने के लिए ज्यादातर लोग हाईवे के पुराने रास्ते से अपने गंतव्यों को गए। पहला सड़क हादसा थाना रामनगर के बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर देर रात साढ़े 10 बजे नचना गांव के पास हुआ। जहां एक मालवाहक ट्रक जोकि बहराइच से चावल छोड़कर वापस बाराबंकी शहर जा रहा था। वह अचानक से दूसरी तरफ से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस से बचते हुए सड़क किनारे 20 फीट नीचे खाई में चला गया। जिसे सुबह 10 बजे क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। इस बीच सड़क पर लगभग दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जिससे बचने के लिए ज्यादातर वाहन पुराने रास्ते पर होकर अपने गंतव्यों तक पहुंचे। वही दूसरा हादसा देर रात 4 बजे के आसपास थाना हैदरगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। जहां घने कोहरे के चलते एक मुर्गी लदा हुआ क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर पहले से खड़ा था। इसी बीच बिहार से चावल लादकर दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर खड़े वहां से बचते हुए अन्य वाहनों को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हाईवे पर कोहरा अधिक होने के चलते तेज रफ्तार कई वाहन एक के बाद एक दूसरे से टकरा गए। जिन्हें बाद में यूपी डाक की क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। वहीं जानकारी के मुताबिक सड़क पर पड़े ट्रक के पिछले हिस्से में एक तेज रफ्तार पिकअप लड़ गई। जिसके चालक की गाड़ी के केबिन में फंसकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।