पत्रकारिता दिवस मनाने पर किया गया विचार विमर्श
पूरनपुर,पीलीभीत। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बीती रात एक बैठक कर की चर्चा।जिसमे पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी एवं वृद्ध आश्रम पंहुच कर उन लोगो के साथ पत्रकारिता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पूरनपुर के अध्यक्ष रामकरन ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम का स्वरूप कैसा हो इसको लेकर संगठन की अगली बैठक जल्द होगी। बैठक में इस बात पर सभी सदस्यों का जोर रहा कि संगठन का धेय्य सदस्य संख्या बढ़ाना नही,बल्कि सकारात्मक सोच के साथ अच्छे लोंगो को संगठित करने एवं उनके साथ चलने का होना चाहिए। उन्होने कहा कि जनता की आवाज को नौकर शाहों और सरकार तक पहुंचाने का काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को आज दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों में आपसी फूट डलवाकर अधिकारी पत्रकारों को कमजोर करने का काम कर रहे है।पत्रकारों पर लगे किसी आरोप व मामले को पहले सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराने के बाद दोषी पाये जाने पर ही कार्रवाई करने सहित तमाम विन्दुओ पर बारीकी से चर्चा की गयी।