एचटी लाइन के ट्रांसफार्मर में तार जोड़ते समय चपेट मे आया मजदूर

  • रीवैंप योजना के तहत हो रहे कार्य के दौरान हुई घटना

शुक्लागंज, उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डेरा पीपरखेड़ा गांव के पास एक खेत के पास बिजली विभाग की रीवैंप योजना के अंतर्गत काम चल रहा था । शनिवार की देर शाम कार्यदायी संस्था का एक मजदूर एचटी लाइन के ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने का कार्य कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर तक ट्रांसफार्मर में चिपके रहने के बाद लगभग 12 फिटकी ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिर गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, बिजली विभाग का कहना है कि शटडाउन लिए जाने की कोई सूचना सबस्टेशन को नहीं दी गई।

शनिवार की शाम लगभग 8 बजे कार्यदायी संस्था का ठेकाकर्मी मजदूर मनोज (35) और उसका साथी संपतखेत के किनारे से गुजरी एचटी लाइन में 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जोड़नेका कार्य कर रहा था। एचटी लाइन कातार जोड़ते समय मनोज करंट की चपेटमें आकर ट्रांसफार्मर से चिपक गया और झटका लगने से नीचे सड़क पर जा गिरा।

साथी संपत ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहंचा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद संपत भीअस्पताल से गायब हो गया और फोन बंदकर लिया। उधर, त्रिभुवनखेड़ा विद्युत सबस्टेशन के जेई कमल किशोर ने बताया कि मजदूर मनोज बिना किसी सूचना के कामकर रहा था। शटडाउन के लिए भी सूचनानहीं दी गई थी। बिजली चालू थी, जिसकी वजह से करंट की चपेट में आ गया। वहीं,कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृत युवक के बारे अन्य जानकारी की जा रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों के अनुसार मजदूर बाहर से आया हुआ प्रवासी बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button