प्रधान और सचिव की मेहनत लाई रंग, बदल गई तोराई गांव की सूरत

सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत तोराई गांव मे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की मेहनत का फल अब ग्राम वासियों को मिलने लगा है। शासन द्वारा आये पैसों से गांव मे विकास की गंगा तो बह रही है साथ ही मे प्राथमिक विद्यालय या प्राचीन मंदिरों का भी कायाकल्प करवाकर एक नया रूप दिया गया है। जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत तोराई गांव मे वर्तमान मे प्रवेश कुमार प्रधान पद पर काबिज है। ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव मे उनपर भरोसा जताया था यह उम्मीद जताई थी कि गांव का विकास होगा। प्रधानी जीतने के बाद से ही प्रवेश कुमार और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी अमरेन्द्र सिंह के सहयोग से गांव के विकास का खाका खींचा और उसके बाद गांव मे विकास कार्य कराने शुरू कर दिये।

शासन की मंशानुसार गांव मे पक्की नालियां तो बनवाई ही साथ मे ही इण्टरलाकिंग का कार्य भी करवाया। शासन की मंशानुसार ग्राम पंचायत मे स्थित पंचायत भवन के साथ मे प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की सूरत बदल दी। स्वच्छता अभियान के तहत गांव के सैकड़ो गरीबों को शौचालय बनवाये गये है इतना ही नही गांव के दर्जनों पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना के तहत आवास दिये गये है। जो पात्र लोग अभी इसका लाभ नही पा सके है उनका चिन्हीकरण कर आने वाले समय मे उनको भी सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जायेगा। इतना ही नही ग्राम पंचायत मे स्थित श्री तपस्वी महाराज के पवित्र स्थान पर भी उन्होंने काफी कार्य करवाया।

ग्राम पंचायत पिथूरपुर मे स्थित श्री तपस्वी जी महाराज के नाम से अमृत सरोवर मे भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने शासन की मंशानुसार तालाब की खुदाई करवाकर उसको नया रूप देने मे जुट गये हैं। इस सम्बंध मे प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह का कहना था कि अमृत सरोवर तालाब को शासन की मंशानुसार भव्य बनाया जायेगा क्योंकि अभी से तालाब की खुदाई मजदूरों से कराई गई है तालाब के चारो तरफ चहारदीवारी तो बनाई ही जायेगी साथ ही मे ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अमृत सरोवर के पास स्थित मंदिरों का भी कायाकल्प कराया जा रहा है। कुल मिलाकर वर्तमान समय मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी की मेहनत के कारण गांव मे विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button