आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए रात में भी चल रहा मनरेगा कार्य।

जिम्मेदारो के सरंक्षण में लगाई जा रही फर्जी श्रमिक हाजिरी

सीतापुर। विकास खंड परसेंडी में मनरेगा कार्य में जमकर घोटाला किया जा रहा है, इस घोटाले में जिम्मेदारों की भी संलिप्तता संदिग्ध दिखाई दे रही है।
विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत खंदनिया में लगातार रोजगार सेवक जयराम के द्वारा फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, कई महीने से दिन में बंद चल रहा है और फर्जी हाजिरी पर हाजिरी लगाई जा रही है, मीडिया के द्वारा खबर प्रकाशन के बाद से जिम्मेदारों ने घोटाले का नया तरीका निकाल लिया, खबर प्रकाशन के बाद से नरेगा में दिन में कार्य नही किया जाता है, रोजगार सेवक दो दिन से रात में हाजिरी अपलोड कर रहे है, इस यह साफ तौर पर प्रतीत होता है की या तो रोजगार सेवक के द्वारा फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है या फिर रात में नरेगा कार्य चलाया जा रहा है।

बॉक्स– जब इस मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने अपना पुराना रटा रटाया जवाब दिखवाते है, इस तरह इनको दिखवाते दिखवाते एक माह बीत गया है लेकिन अभी तक किसी पर भी किसी प्रकार कोई कारवाही करने में समर्थ रहे है।

Related Articles

Back to top button