महमूदाबाद लखनऊ फोरलेन का काम ठेकेदार द्वारा चालू विधायक की मेहनत लाई रंग

बड्डूपुर (बाराबंकी) राजधानी लखनऊ से सीतापुर जनपद को जोड़ने वाली लखनऊ महमूदाबाद वाया कुर्सी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य लोकसभा चुनाव के बाद बहुत तेजी से चालू हो गया है।
वन विभाग के द्वारा लोक निर्माण विभाग को 6500 पेड़ों को हटाने का लक्ष्य दिया गया था। महमूदाबाद कुर्सी वाया लखनऊ मार्ग को निर्माण करने वाली फॉर्म आरपी मिश्रा द्वारा मार्ग पर लगे दोनों तरफ वन विभाग के पेड़ों व बिजली के पोल को शिफ्ट करने का कार्य लोग निर्माण विभाग के द्वारा होना था। जिसका कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी आरपी मिश्रा के द्वारा सड़क पर मिट्टी पटाई का कार्य एवं सड़क के दोनों तरफ लगे वन विभाग के पेड़ व बिजली के पोल की गिनती फिर से काफी जोरों से कराई जा आ़फ । रही है। लखनऊ व सीतापुर जनपद को जोड़ने वाली कुर्सी मार्ग 33 किलोमीटर लंबे सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी लोकसभा चुनाव से पहले हो गई थी इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 226 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इसके लिए शासन से पहले ही स्वीकृत मिल चुकी थी। जिसमें जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा 10 करोड रुपए भी केंद्र से जारी कर दिया गया था। फोरलेन बन जाने से सबसे ज्यादा औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी को होगा। लखनऊ से कुर्सी होते हुए महमूदाबाद का आवागमन भी सुलभ होगा।

आबादी में बनेंगे डिवाइडर
लोग निर्माण विभाग के जेई श्रवण कुमार ने बताया। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर अनवारी ,अमरसड़ा,उमरा, कुर्सी, टिकैत गज ,, रीवां सीवां, बाबा कुटी, बड्डूपुर, डफरपुर सहित अन्य गांव वाले क्षेत्र में डिवाइडर व किनारो पर लोहे की जाली लगाई जाएगी। बिजली विभाग के जेई सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए स्टीमेट लोग निर्माण विभाग को भेजा गया है।

क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा की मेहनत रंग लाई
बाराबंकी जनपद के 266 कुर्सी विधानसभा के भाजपा विधायक सा केंद्र प्रताप वर्मा की मेहनत क्षेत्र में रंग ला रही है उनके अर्थक प्रयास से महमूदाबाद कुर्सी वाया लखनऊ मार्ग का चौड़ीकरण के लिए लोकसभा चुनाव से पहले प्रस्ताव पास करवा लिया था। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने पर इस मार्ग का निर्माण कार्य रुक गया था।

Related Articles

Back to top button