ग्रामीण महिलाओं ने राशन गबन का लगाया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर आरोप।
शुकुल बाजार अमेठी। जनपद के विकास खंड शुकुल बाजार में ब्लाक के समूह जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा अध्यक्ष एवं सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हैं, उनके द्वारा डाई राशन उठान एवं भ्रष्टाचार के संबंध में महिलाओं ने राशन गवन का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कई महीनो से पुषटाआहार डाई राशन से बच्चे वंचित रह रहे हैं, बताते चलें बीते 4 जुलाई 2023 को खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया गया था, लेकिन इसका कहीं पर भी कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली, तत्पश्चात रिमाइंडर पत्र 16 दिसंबर 2023 को पुनः दिया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई ना हो सकी, वहीं सूत्रों की माने तो एल आर एम विभाग द्वारा बाजार शुक्ल के अंतर्गत कुछ समूह ऐसे हैं जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री समूह के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के पद पर हैं और उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर बंटने वाले डाई राशन का उठान किया जाता है,जोकि शासनादेश में भी वर्णित है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ऐसा करने का अधिकार नहीं होता है,अवगत कराते चलें कि उत्तर प्रदेश में कुल ब्लॉकों में ऐसा नियम कहीं नहीं हैं, जिसमें किसी भी ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री समूह में अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं सदस्य हों, तो विकासखंड शुकुल बाजार में ऐसा क्यों हो रहा है, इस मामले की जानकारी बाजार शुक्ल खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने पर पता चला कि कुछ महिलाएं पहले से ही समूह का कार्य देख रही थी, उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री हुई,जो कि यह हमारी जानकारी में नहीं था,उन्होंने यह भी कहा की समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का कार्य भिन्न-भिन्न है।