बगैर निर्माण भुगतान करने की जांच होने पर कार्रवाई से बचने के लिए सचिव ने शुरू कराया कार्य

हमीरपुर : एक माह पूर्व बगैर निर्माण कार्य कराए ही भुगतान करा लेने वाले सचिव पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच होने पर कार्रवाई से बचने के डर से सचिव ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
ग्राम पंचायत बड़ागांव के निवासी रमेश निषाद एवं दुर्गेश पाल ने खंड विकास अधिकारी को शपथ पत्र देकर अवगत कराया था कि पंचायत सचिव ओमप्रकाश ने बारेलाल के दरवाजे से मनफूल के दरवाजे तक तथा जागेश्वर के दरवाजे से शिवबरन के दरवाजे तक बगैर कार्य कराएं आदर्श सिंह परिहार ट्रेडर्स को दो लाख 42 हजार 738 रुपये का भुगतान बीते 21 दिसंबर कर दिया है। खंड विकास अधिकारी ने शिकायत के बाद त्रिस्तरीय टीम बनाकर जांच रिपोर्ट तलब की थी। जांच टीम को मौके पर कोई निर्माण नहीं मिला था और न ही किसी तरह के सामग्री मौके पर मिली थी। जांच के बाद कार्रवाई से बचने की गरज से सचिव ने बुधवार एवं गुरुवार को आनन फानन सीसी मार्ग का निर्माण बारेलाल के दरवाजे से मनफूल के दरवाजे तक पूर्ण करा दिया है। शुक्रवार को जागेश्वर के दरवाजे से शिवबरन तक एजिंग का निर्माण शुरू कराया है। बड़ागांव निवासी पप्पू पाल, शोभित निषाद, रामनरेश पाल ने बताया कि गुरुवार को सीसी का निर्माण पूर्ण कराया गया है। इसी तरह रामस्वरूप आदि ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को जागेश्वर के दरवाजे से शिवबरन तक एजिंग का निर्माण शुरू कराया गया है। पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि पंचायत में चार जगह पर सीसी निर्माण होना था। तीन जगह कार्य पूर्ण हो गया है। चौथे स्थान पर कार्य शुरू है। एक-दो दिन में इसका भी निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button