रसड़ा (बलिया)। ग्रामीण मजदूर यूनियन व इंकलाबी मजदूर केंद्र के मजदूरों ने अपनी छह : सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को रसड़ा बस स्टेशन के समीप प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम पत्रक एसडीएम को सौंपा।
पत्रक में मनरेगा में 100 दिन काम देने का नियम लागू करने, काम न होने पर बेरोजगारी भत्ता देने, ग्रामीण मजदूरों को न्यूनतम 500 प्रतिदिन मजदूरी देने, महिला व पुरूषों को एक सामान मजदूरी देने, कार्य स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा के साथ घटना होने पर मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने, भट्ठा मजदूरों को आवास व अन्य सुविधाएं प्रदान करने तथा असमर्थ व बुजुर्ग मजदूर को उचित मासिक गुजारा भत्ता दिए जाने की मांग की। इस मौके प्रदर्शन पर ग्रामीण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रामजी सिंह, सत्यनारान, लालू तिवारी, इंकलाबी मजदूर के साथी विध्यांचल, मुनीब, ललिता, कुंती, इंदू, राधिका, शारदा, देवंती आदि मजदूर कर रहे थे।