हमीरपुर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए समूहों को भाड़े का भुगतान न होने के कारण परेशान समूह की अध्यक्षों ने प्रभारी सीडीपीओ से शिकायत करके भुगतान कराने की मांग की है। प्रभारी सीडीपीओ ने मामला राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है।
गत वर्ष शासन के निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषाहार ब्लाक से गांवों तक पहुंचाने के लिए समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंप गई थी। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय आई समूह की अध्यक्ष बिलकेश,संपत,भूरी सहित एक दर्जन महिलाओं ने एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद को अवगत कराया कि उन्हें मार्च से अक्टूबर तक भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अन्य ब्लॉकों में भुगतान कर दिया गया है। एडीओ आईएसबी ने समूह की महिलाओं से कहा कि वह अपनी समस्या प्रभारी सीडीपीओ के समक्ष रखें। लिहाजा समूह की अध्यक्ष प्रभारी सीडीपीओ कामिनी पाल के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह उनके अधीन नहीं है। भाड़े का भुगतान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को करना है। लिहाजा अपनी समस्या को वहीं जाकर रखें। इससे समूह की महिलाएं निराश होकर घरों को लौट गई।