राशन लेने गई महिला को खराब राशन का विरोध करना पड़ गया भारी…

बरेली: कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गई महिला को खराब राशन का विरोध करना भारी पड़ गया। कोटेदार और उसके घर की महिलाओं ने उसे गिरा लिया और जमीन पर पटक-पटककर मारा। वहीं दूसरी बहन जब महिला को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि उसके सोने के कुंडल छीन लिए। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। 

थाना बिशारतगंज के गांव ढका निवासी तुलसी देवी पत्नी भोजराज ने बताया 19 फरवरी को उनकी बेटी कीर्ति गांव में सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन लेने गई थी। इस दौरान गांव का ही नीरज राशन बांट रहा था। उसने उनकी बेटी कीर्ति को गंदा राशन दिया। कीर्ति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को गिरा लिया और जमकर उसकी पिटाई लगाई। 

इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उनकी दूसरी बेटी मधु के साथ भी मारपीट की और उसके कानों के कुंडल भी छीन लिए। महिला ने छेड़खानी का आरोपी भी लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। वहीं किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

Related Articles

Back to top button