महिला अपने बेटे के अवज्ञाकारी व्यवहार से थी निराश कर दी गला घोंटकर हत्या

नई दिल्ली। त्रिपुरा से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। राज्य में एक महिला ने कथित तौर पर अपने नौ वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी है। महिला ने बेटे को इसलिए मौत की नींद सुला दी क्योंकि वह उसकी बात नहीं मान रहा था। महिला अपने बेटे की ‘अवज्ञाकारी’ व्यवहार से निराश थी और उसे संभाल नहीं पा रही थी। इसलिए उसने यह कदम उठाया यह बात उसने पुलिस को बताया। यह दुखद घटना सोमवार शाम को अगरतला के जॉयनगर में घटित हुआ।

सुप्रभा बाल नाम की महिला ने अपराध कबूल कर लिया है और जब पुलिस पहुंची तो वह अपने बेटे के शव के पास बैठी हुई दिखाई दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर आरोप लगाए गए हैं। निर्माण स्थल पर दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाली सुप्रभा बल ने बताया कि उसका पति लापता है और उसकी बेटी की शादी हो चुकी है, इसलिए उसे अपने बेटे को अकेले ही पालना पड़ रहा है।

मां ने कबूल किया अपना जुर्म
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपने बेटे राजदीप के लगातार दुर्व्यवहार से परेशान थी और उसने पैसे चुराए और अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज कर दिया। उसने कबूल किया, “उसकी हरकतों के कारण मैं न तो काम पर जा सकती थी और न ही चैन से रह सकती थी। मैंने उसे मार डाला और इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं।”

Related Articles

Back to top button