इटावा : थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीना में बुधवार की शाम को एक व्यापारी की पत्नी ने अपने ससुर की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन उसे गंभीर हालत में सैफई पीजीआई ले गये। मौके पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे व थाना अध्यक्ष चौविया मंसूर अहमद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है
जानकारी के अनुसार भूटा रमपुरा निवासी मलखान सिंह सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका बड़ा पुत्र प्रवेश कुमार कस्बा बीना में गिट्टी मोहर्रम की दुकान किए हुए हैं। नीचे दुकान और ऊपर मकान है। प्रवेश कुमार के घर पर उसके पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर कमरे की अलमारी में रखी हुई थी। प्रवेश कुमार के दोनों पुत्र नीचे दुकान पर काम देख रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई।
जब प्रवेश कुमार के दोनों पुत्र दौड़कर ऊपर गए तो उसकी मां राजकुमारी खून से लथपथ पड़ी थी। गोली राजकुमारी के सर पर लगी हुई थी यह सब देखकर राजकुमारी के पुत्रों ने उसके पति और ससुर को सूचना दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी थाना चौबिया पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चौविया मंसूर अहमद ब सीओ सैफई नागेंद्र चौबे मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।
बीना गांव के ग्रामीणों ने बताया प्रवेश कुमार नशे का आदी है और वह कई सालों से वह नशा कर रहा है। सुबह से ही वह नशे में डूबा रहता है। पत्नी राजकुमारी नशा करने से मना करती थी। इसी बात को लेकर उसने गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। नशे को लेकर पत्नी का पति से झगड़ा भी होता था। पति प्रवेश कुमार नशा मुक्ति केंद्र में कई वर्षों तक रहा है।