अमेठी । थाना मुख्यालय के करीब गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर साथियों के साथ मिलकर सरेआम जबरदस्ती शराब पिलाकर मारने-पीटने, जेवरात छीनने व शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत न किए जाने पर उसने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार की है। घटना बीते आठ मार्च की शाम सात बजे की बताई जाती जा रही है।
महिला का आरोप है कि जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली तो ताड़ लगाए बैठे उसके पति ने अपने साथियों के साथ उसे पकड़ लिया। मारा-पीटा व जेवरात छीन लिए। इसके बाद उन लोगों ने उसे जबरन शराब पिला दी व सामूहिक रूप से उसके साथ दुष्कर्म भी किया। नशे में होने के कारण वह रात में पुलिस को सूचना नहीं दे सकी। नौ मार्च को उसने थाने पहुंच कर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर उसने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आपबीती सुनाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कराई जा रही है जांच
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली थी। जांच कराई गई, लेकिन घटना के पीछे पुरानी रंजिश में पेशबंदी प्रतीत होती है। मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। जांच की जा रही है।