पुलिस की परीक्षा में पास होने के लिए कोचिंग करवाने का था विवाद
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
सोमवार रात मलिहाबाद के सरावा गांव में पति ने अपनी पत्नी के कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने पति सहित ससुराली जनों पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
सरावा गांव निवासी ऋषितोष की शादी क्षेत्र के ही तिलस्वा गांव से बीते 7 वर्ष पूर्व वर्षा यादव 26 वर्ष के साथ हुई थी। सोमवार रात करीब 7 बजे शराब के नशे में आए पति से वर्षा यादव का इस बात पर विवाद शुरू हुआ कि उसने पुलिस की परीक्षा दी है लेकिन वह रद्द हो गई वह कोचिंग फिर से करना चाहती है ताकि आने वाली परीक्षा में वह पास हो जाए। पति ने इनकार किया तो दोनों में विवाद होना शुरू हो गया। विवाद के चलते बात इतनी बढ़ गई की ऋषितोष ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ऋषितोष ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दिया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है जल्दी आ जाइए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई सचिन यादव ने बहन की हत्या के बाद मलीहाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बहन का पति इससे पूर्व से विवाद करता चला आ रहा है। और वह कहता था कि अन्य बहनों को शादी में कार दी गई लेकिन मुझे नहीं मिली इस बात को लेकर कई बार लोगों के बीच में बैठकर समझौता भी हुआ लेकिन फिर भी यह लोग बहन को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आए और आलम यह हुआ की बहन की गोली मारकर ऋषितोष ने हत्या कर दी। सचिन ने पति सहित ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।