मनरेगा कार्यो में किया जा रहा है व्यापक घोटाला

ग्राम पंचायत गंगापुर उल्फतराय में प्रतिदिन 33 हजार रुपये का किया जा रहा फर्जीवाड़ा

सीतापुर। जनपद में मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी व बिना कार्य के हाजिरी लगाना आम बात हो गयी है, जनपद में मनरेगा घोटाला से एक भी विकास खंड अछूता नही है, मनरेगा से होने वाले कार्यो में 90% तक घोटाला किया जा रहा है, यह सारा घोटाला डी सी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी ,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक मिलकर कर रहे है, सूत्रों की माने तो काम पास होने से लेकर भुगतान की प्रक्रिया तक सभी अधिकारियों का अपना अपना कमीशन रेट भी तय है, काम किसी भी प्रकार से हो बस शर्त इतनी होती है कि कमीशन पूरा और सही समय पर पहुच जाना चाहिए हालाकि इसमे कितना सत्य है यह तो जांच का विषय है लेकिन यदि ऐसा नही है तो पूरे जनपद में किस के संरक्षण में घोटाला किया जा रहा है।

विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत अमोरा मोती सिंह में परसेंडी बॉर्डर से धीमौरा बॉर्डर तक ड्रेन खुदाई कार्य पर बिना काम चलाये ही 50 श्रमिको को हाजिरी दर्ज की जा रही है, वही हकीकत इसके विपरीत है, काम बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका है, उसके बावजूद पंचायत सहायक के द्वारा फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, इसके पीछे की वजह भी कमीशन की है क्योंकि स्टीमेट बनाने से पहले बनाने वाला कमीशन लेकर आवश्यकता से कई गुना ज्यादा मजदूरो का स्टीमेट बनाता है जिसके चलते काम पहले ही पूरा हो जाता है, और आगे के भुगतान के लिए फर्जी वादा किया जाता है।

ग्राम पंचायत उदनापुर कलां में भी यही स्थिति है काम चलाये बिना ही रोजगार सेवक लगातार हाजिरी लगाई जा रही है, ग्राम पंचायत में मनरेगा से दो कार्यो का संचालन किया जा रहा है, पहले कार्य सन्‍दीप पाण्‍डेय के खेत से गुरूखेत तक मिटटी पटाई कार्य पर 35 श्रमिको की हाजिरी व दूसरे कार्य उदनापुर कला में सम्राट अशोक अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर 87 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, लेकिन दोनों काम बंद चल रहे है वही हाज़िरी दर्ज करने के लिए रोजगार सेवक ने पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड की गयी है।

विकास खंड लहरपुर की ग्राम पंचायत बेहडा कोदहरा में मनरेगा से दो कार्य चलाये जा रहे है, पहले कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर 39 श्रमिको की व दूसरे कार्य पंचायत भवन निर्माण कार्य पर 20 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गयी है, दोनो ही कार्यो पर बिना कार्य के ही फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, ऑनलाइन दर्ज की गई हाज़िरी में पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सुल्तानपुर शाहपुर में मनरेगा से तीन काम कराये जा रहे है, दो कार्यो पर 69 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, पहले कार्य नफीस के खेत से सुभान के खेत तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर 50 श्रमिक व दूसरे कार्य मैन रोड से पंचायत भवन तक खड़ंजा निर्माण कार्य पर 19 श्रमिको की हाज़िरी दर्ज की गई है लेकिन वही ऑनलाइन अपलोड की गई सभी फ़ोटो में वही 10 श्रमिक ही दिखाई पड़ रहे है, उसमे भी आश्चर्य करने वाली बात यह है कि दोनों ही कार्यो पर एक ही श्रमिको की फ़ोटो अपलोड कर दी गयी है।

विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत गौरा में हरिनाम के खेत मे तालाब खुदाई कार्य पर ऑनलाइन 60 श्रमिको की हाज़िरी लगाई जा रही है, वही मौके पर कार्य बंद चल रहा है, सूत्रों की माने तो 7 से 8 ग्रामीणों को लाकर फ़ोटो ले ली जाती है, काम नही कराया जा रहा है, वही ऑनलाइन अपलोड की गई फ़ोटो में भी मात्र 7 श्रमिक ही खड़े दिखाई दे रहे है।
विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत गंगापुर उल्फतराय में मनरेगा कार्यो में जमकर घोटाला किया जा रहा है, पूरे घोटाले में प्रधान, सचिव व अन्य जिम्मेदार दोनो हाथों से काली कमाई कर अपनी अपनी जेबे भर रहे है, ग्राम पंचायत में पांच कार्यो पर 179 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई है, परसपुर में श्रीपाल के घर से राजाराम के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य, खुरेहटा में गोविंद के मकान से तालाब तक नाली निर्माण कार्य, विनोद के खेत नई नहर तक संपर्क निर्माण कार्य व सी सी रोड से डामर रोड तक खड़ंजा निर्माण कार्य उक्त चारो कार्य पर 113 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की गई है, उक्त चारो कार्य काफी समय से बंद चल रहे है, चारो कार्यो पर बिना कार्य चलाये ही प्रधान व पंचायत सहायक/रोजगार सेवक मिलकर हाजिरी लगा रहे है। वही पांचवे कार्य रेवती अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर 66 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गयी है, लेकिन मौके पर मात्र 39 लोग कार्य करते पाए गए, यँहा भी दर्ज हाजिरी से 27 श्रमिक काम पाए गए।

Related Articles

Back to top button