हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बनें पेड़ों पर चलेगा आरा

पेड़ न कटने की वजह से पटरी बढ़ाने को खोदाई में दिक्कत

एमएफ हाईवे पर बदायूं से उसावां तक किया जा रहा चौड़ीकरण

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने वन विभाग को पेड़ काटने को भेजा पत्र

एक अरब 22 करोड़ रुपये से सात से 10 मीटर चौड़ी बन रही सड़क

बदायूं। मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे के चौड़ीकरण में पेड़ बाधक बन रहे हैं। चौड़ीकरण में बाधक बनने वाले पेड़ काटने के लिए एक्सईएन पीडब्ल्सूडी ने वन विभाग को पत्राचार किया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद पेड़ों का कटान शुरू करा दिया जाएगा।
मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर बदायूं से लेकर उसावां तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। कार्यदायी संस्था की ओर से रोड की दोनों साइडों से चौड़ाई बढ़ाने के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर खोदाई करायी जा रही है। कुछ स्थानों पर खोदाई में पेड़ आड़े आ रहे हैं, इसकी वजह से कार्यदायी संस्था को काम करने में दिक्कत हो रही है। कार्यदायी संस्था ने विभागीय अधिकारियों से चौड़ीकरण में बाधक बनने वाले पेड़ कटवाने की मांग की है। इसके बाद एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने पेड़ों के कटान के लिए वन विभाग को पत्र भेजा है और कहा कि जल्द पेड़ों का कटान कराया जाए, जिससे कि चौड़ीकरण का काम रफ्तार पकड़ सके।

चिह्नाकन शुरू करेगा वन विभाग
एमएफ हाईवे के चौड़ीकरण में बदायूं से लेकर उसावां तक करीब 800 पेड़ बाधक बन रहे हैं। इन पेड़ों को कटवाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अफसर वहीं पेड़ कटवाएंगे जो कि चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। वन विभाग की ओर से जल्द पेड़ कटान के लिए चिह्नाकन शुरू किया जाएगा।

1.22 अरब चौड़ीकरण में खर्च
बदायूं से लेकर उसावां की दूरी 34 किलोमीटर है। चौड़ीकरण में सड़क को 10 मीटर चौड़ाई में बनाकर तैयार किया जाएगा। चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी को एक अरब 22 करोड़ 43 लाख 97 हजार का बजट खर्च करना होगा। इसमें से 36 करोड़ 73 लाख 19 हजार का बजट मिल चुका है।

वर्जन——–
बदायूं से उसावां तक मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बनने वाले पेड़ कटवाए जाएंगे। इस संबंध में वन विभाग को पत्राचार किया है।
मनीष कुमार, एक्सईएन प्रांतीय खंड

Related Articles

Back to top button