बलिया के देवअन्न की तरफ देख रहा पूरा विश्व: मस्त

कार्यशाला में बलिया सांसद ने श्रीअन्न को बताया देव अन्न

बलिया। जनपद में देव अन्न का क्षेत्रफल सर्वाधिक क्षेत्रफल है। वर्षों पहले से जनपद बलिया देव अन्न का उत्पादन करता आ रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विश्व स्तर पर प्रसारित किया जा रहा है। आज पूरा विश्व गंगा किनारे से उत्पादित देव अन्न मिलेट्स की तरफ देख रहा है। यह बातें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला में किसानों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन सांसद वीरेन्द्र सिहं मस्त के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि क्षेत्र के समस्त तकनीकी कार्मिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारी के साथ जनपद के किसानों का श्री अन्न उत्पादन, मूल्य संवर्धन, विभिन्न प्रकार उत्पादों और उसके प्रयोग पर क्षमता वर्धन किया गया। कार्यक्रम में वीरेन्द्र सिहं के द्वारा श्री अन्न को ‘देवअन्न‘ कहकर सम्बोधित किया गया। मिलेट्स के उत्पादन में जनपद बलिया में कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुये जनपद के किसानों को सांसद मस्त ने धन्यवाद दिया।क्षमतावर्धन कार्यशाला में उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिहं, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, कृषि विज्ञान केन्द्र सोहावं के वैज्ञानिक डा अभिषेक कुमार यादव, एसएमएस रंजन कुमार चौबे, कृषि विशेषज्ञ गोपाल राम एवं हरिशंकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button