हमीरपुर : बिजली की आएदिन हो रही कटौती से परेशान शहर के कांशीराम कालोनी के लोगों ने सोमवार की रात सवा नौ बजे जेल रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही वाहनों के पहिये थम गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाया और एसडीओ से बात कर जल्द बिजली आने के लिए आश्वस्त किया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोला।
उमस भरी गर्मी के बीच आएदिन हो रही बिजली की कटौती लोगों के लिए आफत बन गई है। सोमवार की रात बिजली कटौती से परेशान होकर सैकड़ों महिलाओं व युवाओं ने जेल रोड में जाम लगा दिया। जाम लगते ही कई वाहन जाम में फंस गए। कांशीराम कालोनी के लोग बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। जाम की सूचना मिलने पर एसआइ शाहजहां अली ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जल्द ही आपूर्ति बहाली की बात कही। जिसके बाद आक्रोशित लोग माने और जाम खोला। जाम खुलने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
रातभर बिजली ने किया लोगों को परेशान, अंधेरे में डूबा शहर
बिजली लाइन में फाल्ट होने तथा मुख्यालय के अमन शहीद मुहल्ला स्थित बिजली पावर हाउस का स्पाउट ब्लास्ट होने के कारण पूरी रात बिजली गुल रही। जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी में परेशान होते रहे। एसडीओ हरिश्चंद्र वर्मा स्वयं अपनी निगरानी में मशीन दुरुस्त कराते रहे। देररात कुछ मुहल्लों की बिजली तो बहाल हो गई। लेकिन कुछ मुहल्लों की बिजली रातभर गुल रही। जिससे रातभर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।