नेकी की दीवार से वितरित किए जाएंगे जरूरतमंदों को सर्द कपड़े

बाराबंकी। नगर स्थित बाबा पंचम दास कुटी दशहरा बाग के तत्वाधान में शहर की निमदस संस्था के सहयोग से नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा गरीबों को ठंड से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष के बाद इस बार भी नेकी की दीवार का शुभारंभ हो गया है। यहां सर्वप्रथम महंत अमर मुनि ने नेकी की दीवार पर कपड़े टांगे।

उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास ठंड से लड़ने के लिए ऊनी कपड़े नहीं होते है। यहां संस्था द्वारा किए गए प्रयास से लोगों को तन ढकने के लिए कपड़े मिल रहे है। ऐसे जरूरतमंदों के लिए संस्था द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार एक सराहनीय कार्य है। इसके बाद संस्था के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि नेकी की दीवार पर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े रखे गए है। यहां उन्होंने लोगों से अभिवादन किया कि वह अपने पुराने सर्दी के कपड़ों को टांग कर उचित व्यक्ति तक पहुंचा सकते है। इसके बाद बारी-बारी कर यहां उपस्थित लोगों को संस्था के पदाधिकारियों ने संबोधन कर नेकी की दीवार के महत्व को समझाया। इस मौके पर उजाला गिरी, अनन्या वर्मा, सौम्या, शुभम, सतीश सिंह, अंजनी, कंचन, शिवानी आदि ने नेकी की दीवार पर कपड़े टांग कर अपना सराहनीय योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button