मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई “मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस” वैन को आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी( वि./रा.) अर्पित गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चलें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में उक्त मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज प्रांगण, सगरा तिराहा अमेठी, रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी, अंबेडकर तिराहा अमेठी, धम्मौर रोड पर परितोष तिराहे तक, एचएएल कोरवा, मुंशीगंज चौराहा, मुसाफिरखाना तहसील प्रांगण, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदीशपुर प्रांगण, बीएचईएल, विधानसभा तिलोई के सिंहपुर विकासखंड के इन्हौना चौराहा, तिलोई बस स्टॉप, मोहनगंज, शाहमऊ, बहादुरपुर चौराहा, जायस कस्बा, विकास भवन गौरीगंज अमेठी में संचालित रहकर मतदाता जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button