ज़ैदपुर बाराबंकी।
सहयोगी आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर में चल रही रोवर रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षक डॉ सत्यदेव व शोभित मौर्य द्वारा ध्वज शिष्टाचार कराने के पश्चात रोवर्स रेंजर्स की दीक्षा कराई गई। रोवर्स रेंजर्स को रचनात्मक टेंट व तंबू बनाना सिखाया, तत्पश्चात शिविर के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि उप प्रबंधक अभिनव वर्मा समाजसेवी रजत वर्मा व अनुज वर्मा ने संयुक्त रूप से मिलकर रोवर रेंजर्स द्वारा बनाई गई टेंट व तंबू तथा बिना बर्तन के भोजन का निरीक्षण किया
तथा रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए श्री वर्मा जी ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में मानव सेवा को सच्चा धर्म बताया गया है। यही रोवर्स रेंजर्स का मूल उद्देश्य है। तत्पश्चात रचनात्मक तम्बू बनाने वाले व बिना बर्तन के भोजन बनाने वाले शिविर के विद्यार्थियों फरहीन बानो, अनामिका, सुधांशु, हदयांसी,चंदन को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर पुरस्कृत किया ।। प्रशिक्षण शिविर का संयोजन रेंजर लीडर डॉक्टर प्रज्ञा सिंह व रोवर्स लीडर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ विनोद गौतम, शमशेर सिंह, चंद्रकांत वर्मा , प्रवक्ता अनीता वर्मा,प्रतिभा वर्मा , अवध राम, गीता वर्मा, प्रदीप वर्मा मधु ,आकांक्षा, निधि, कोमल वर्मा, आशीष, दिनेश, इंद्राज, इनायत अली पप्पू, उदयराज, गोलू, विक्रम, जगजीवन आदि लोग उपस्थित रहे।