कनेक्शन न मिलने पर उपभोक्ता में आक्रोश व्यक्त
मोहम्मदपुर खाला (बाराबंकी) करोड़ों करोड़ रुपए खर्च कर सरकार जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अधिकाश ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियां का निर्माण कराया है लेकिन संबंधित विभाग के भ्रष्ट अधिकारी योजना को पलीता लगा रहे हैं कई बार ग्रामीण ने शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगा जिससे संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पूरा मामला थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर खाला का है जहां पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण किया गया था जो कि सरकार की पूर्ण मनसा थी कि प्रत्येक घरों में जल जीवन योजना अंतर्गत एक परिवार के मुखिया को एक कनेक्शन देने का ऐलान भी किया गया था लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं दिया गया वही निवासी अंबर प्रसाद यादव ने जल जीवन अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर लगाया है कि कई बार जेई प्रदीप कुमार मिश्रा व सुपरवाइजर मनोज पाठक को दूरभाष के माध्यम से अवगत भी कराया गया था कि मेरा कनेक्शन देने की कृपा करें क्योंकि भीषण गर्मी के चलते लगभग दो सौ मीटर हैंडपंप से पानी पीने के लिऐ लाना पड़ता है कनेक्शन न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही नहीं फोन करने पर कनेक्शन देने में हीला हवाली करते हुए आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं।।