ग्रामीणों के मतदान न करने की चेतावनी पर पहुंचे तहसीदार

बैठक के बाद माने खानापुर के ग्रामीण
सिद्धौर, बाराबंकी।
विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत खानापुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की बात को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी थी। जिस पर रविवार सुबह आनन फानन में तहसीलदार हैदरगढ़ व स्थानीय पुलिस के साथ में ब्लाक अधिकारियों से हुई बात चीत के बाद ग्रामीण मान गये और मतदान करने की बात कही। जानकारी के अनुसार, विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत खानापुर के ग्रामीणों ने बीती शनिवार की सुबह गांव के बाहर एक बैनर लगा दिया था जिसमें यह बात कही गयी थी कि जब तक गांव के अन्दर सड़क का निर्माण कार्य नही होगा तब तक हम लोग किसी भी चुनाव में मतदान नही करेंगे। दोपहर बाद जब इस बात की भनक कोठी पुलिस को हुई तो शाम को कोठी पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों से साफ शब्दों में कहा कि धारा 144 लागू है। धरना प्रदर्षन करोगे तो मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि आप लोगों की समस्या जो भी है वह लोकसभा चुनाव बाद उठायें। क्योंकि इस समय आचार संहिता लागू है। इसका पालन कराने के लिए हम लोग यहां आये हैं। रविवार सुबह समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार हैदरगढ़, हल्का लेखपाल भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर पहुंचे। जबकि खण्ड विकास अधिकारी के निर्देष पर कई ग्राम पंचायत अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। प्राथमिक विद्यालय खानापुर में बैठक करके तहसीलदार ने ग्रामीणों को बुलाया उनकी समस्याओं को सुना और यह आष्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव बाद हम आपकी समस्या जिलाधिकारी को भेजेंगे। जिससे समस्या का समाधान निकल आयेगा। करीब दो घण्टे तक हुई बैठक के बाद ग्रामीण संतुष्ट हो गये। सभी ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button