भैंस चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा कई फरार

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात भैंस चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि अन्य चोर मौका पाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के किरला गांव से चोरों ने किसान की तीन भैंस चोरी कर डाले में लादकर कर लेकर जा रहे थे। किसान को जब उसकी भैंस नहीं दिखाई दी तो उसने बाइक लेकर पीछा शुरू कर दिया। जगह-जगह पूछताछ पर राहगीरों ने डाले में भैंसों को ले जाने की सूचना दी तभी रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब दस बजे ससपन मजरे केसरीपुर गांव के ग्रामीणों ने पिकअप डाले सहित बाइक सवार दो लोगों को रोक लिया।

डाले में भैंसों को देखा तो लोगों से उसकी पूछताछ की। आनाकानी करते हुए पल्सर पर सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर बागों में भाग निकले। वहीं डाला चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ कर पता चला कि अनीश संडीला थाना क्षेत्र के गसवा गांव निवासी चोरों के सरगना के साथ भैंसों की चोरी में संलिप था। उसने बताया कि उसके अन्य साथी भाग निकले हैं। वहीं अतरौली पुलिस ने किरला गांव निवासी रामेश्वर पुत्र कालिका प्रसाद की तहरी पर चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर एक चोर को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है बाकी फरार चोरों की तलाश में पुलिस लगी है।

Related Articles

Back to top button