गांव–गांव पहुंचेगी मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी : संघमित्रा मौर्य

बदायूं । केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई, विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव लोकसभा क्षेत्र बदायूं के सहसवान के ग्राम पंचायत तिगरा व होतीपुर में पहुंची।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच एवं आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्टीय वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन), दिव्यांग पेंशन योजना (विकलांग पेंशन) आदि स्टालों का अवलोकन किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वारा लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर दिया गया तत्पश्चात सभी को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई, साथ में अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म को किया गया एवं जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में संघमित्रा मौर्य ने कहा के विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, मोदी जी के विकसित भारत का संकल्प भारत को विकसित बनाएगा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलता रहेगा और मोदी जी गारंटी की गाड़ी निरन्तर ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी, प्रधानमंत्री ने देश में सिर्फ चार जातियां गरीब, युवा, महिलाएं और किसान बताया है मोदी जी इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे है इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश प्रगति करेगा।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विक्रान्त यादव, मण्डल अध्यक्ष देव सिंह यादव, अवढर शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती ज्ञान श्री, ग्राम प्रधान कमलेश, बूथ अध्यक्ष चन्द्र भान, बूथ अध्यक्ष हरवेश यादव, प्रदीप चौधरी, महामंत्री वीर पाल, एस.डी.एम प्रेम पाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, बी.डी.ओ. विजय कुमार गुप्ता, प्रधान तेज पाल यादव, सत्य वीर, अजय पाल, सुरेन्द्र सहित पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button