उन्नाव। जिले के थाना बिहार के अंतर्गत गांव अजीती खेड़ा के रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे से फायरिंग करने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस वायरल रील को संज्ञान को लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
थाना बिहार के अंतर्गत गांव अजीती खेड़ा के रहने वाले सुमित सिंह ने अवैध तमंचे को लेकर एक रील बनाई। जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। युवक द्वारा बनाई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ने एक हाथ में पिस्टल ली है और फायरिंग कर रहा हैँ जबकि दूसरी फोटो मे पिस्टल को कमर के पास में लगा रखा है। युवक द्वारा बनाई गयी रील को अपनी फेसबुक स्टेटस पर लगाते ही वीडियो वायरल हो गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के जरिये युवक की पहचान हुई है। जिसमे जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।