दीक्षांत समारोह के लिए सजने लगा विवि परिसर

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 नवंबर को होगा। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय तथा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो हरमहेंद्र सिंह बेदी का आगमन विवि परिसर में होगा।

इस अवसर पर 38 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किये जायेंगे और प्रत्येक पाठ्यक्रम के प्रथम 10 विद्यार्थियों को दीक्षांत मंडप में उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। विवि के कार्य परिषद, विद्या परिषद, परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्राचार्य और प्रबंधकगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण आदि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन की भव्यता और महत्त्व को देखते हुए विवि प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में लगा है। परिसर की स्वच्छता, मंच निर्माण एवं सज्जा, दीक्षांत मंडप का निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव ने कोर समिति, स्वागत समिति, स्मारिका मुद्रण समिति, मंच सज्जा एवं पदक वितरण समिति, पंडाल एवं आसान व्यस्था समिति आदि कुल 19 समितियों का गठन किया है। इन सभी समितियों के संयोजक और सदस्यगण अपने निर्धारित दायित्वों को सकुशल पूरा करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। कुलपति स्वयं कुलसचिव के साथ पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button