सब्जी विक्रेता की लाखों की बकरियां चोरी, पीड़ित ने दी थाने पर तहरीर।

तिलोई अमेठी‌। सर्किल में ‌ ‌ थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के पूरे सर्वजीत की बाजार मजरे सिंहपुर में शनिवार को बीती रात्रि चोरों ने एक सब्जी विक्रेता के दरवाजे बंधी 2 लाख कीमत की 16 बकरियां को चोरी करके उठा ले गए चोरों द्वारा चोरी का अंजाम देने से पहले गृह स्वामी को घर के अंदर बंद करके चोरी को अंजाम दिया गया पीड़ित ने सुबह स्थानीय थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने की मांग किया जिसके चलते पीड़ित परिवार भयभीत है।

विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के सरबजीत की बाजार निवासी ऐस मोहम्मद पुत्र रहमान बीती रात अपने घर के बरामदे में 16 बकरियां जिनकी कीमत 2 लाख की थी उन्हें बांधकर घर में सोने चले गए इसके बाद लगभग 1:00 के करीब अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर के बाहर की कुंडी बंद करके 16 बकरियों को चुरा कर फरार हो गए पीड़ित ऐश मोहम्मद सुबह 4:00 बजे जब उठा तो उसका घर बाहर से बंद था जिस पर उसने अपने पड़ोसी को आवाज लगाकर घर खुलवाया और बाहर निकाला तो उसकी 16 बकरियां गायक थी जिसके चलते उसके परिवार में हड़कंप मच गया पीड़ित एस मोहम्मद ने इस घटना की लिखित तहरीर देकर स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया जिस पर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे वापस कर दिया।

लेकिन मुकदमा पंजीकृत करना मुनासिब नहीं समझा इस संबंध में थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद राय शिवरतनगंज से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा
फिलहाल थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का पंजीकृत नहीं करना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद कर रही है।

Related Articles

Back to top button