अधिवक्ताओं का मान सम्मान गिरने नहीं दिया जाएगा-सतीश शुक्ला

-उन्नाव बार एसोसिशन की कार्यकारिणी बैठक में अधिवक्ताओं के हितों को लेकर हुई चर्चा
उन्नाव। उन्नाव बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को 8वीं बार अध्यक्ष बने सतीश शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने बताया कि उन्नाव के वार्षिक चुनाव में जनपद के मतदाता अधिवक्ताओं को मेरी आठवी बार तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को विजय श्री दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं आभार व्यक्त करता हूं। अपने पूर्ववर्ती कार्यकालों में उन्नाव बार एसोसिएशन, उन्नाव तथा अधिवक्ताओ के हित में अनेको कार्य किये है जिनमें अधिवक्ताओ को बैठने के लिए लगभग 400 चैम्बर्स की व्यवस्था के साथ-साथ मृतक आश्रित धनराशि योजना लागू करना और बार एसोसिएशन के माध्यम से जारी कर आय बढ़ाना आदि प्रमुख हैं। मेरी पूर्व घोषणा के अनुसार 70 वर्ष की आयु से अधिक अधिवक्ताओं को 1000/- (एक हजार) रूपये प्रति माह के हिसाब से 12000/- (बारह हजार) रूपया प्रति वर्ष आने वाले 100 दिन के अन्दर व्यवस्था की जायेगी जिसके लिये आवश्यक धनराशि की व्यवस्था सदन में चर्चा के बाद की जायेगी। बार और बेन्च में उन्नाव बार एसोसिएशन का गरिमामयी इतिहास रहा है इसे और भी मजबूत किया जायेगा किन्तु अधिवक्ताओं का मान सम्मान गिरने नही दिया जायेगा। अधिवक्ताओं और बार के मान सम्मान में शासन प्रशासन से किसी प्रकार का समझौता नही होगा। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि एम०ए०सी०टी० कोर्ट को पुरानी तहसील से कचेहरी परिसर में लाने का काम भी उनकी प्राथमिकताओं में है।
नवनिर्वाचित महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित ने उपस्थित पत्रकारो को बताया कि राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है और अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा भी किसी स्तर पर कम नही होने दी जायेगी।

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार लोधी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि नये अधिवक्ताओं को भी स्थापित कोने में सहयोग के लिए कुछ प्रशिक्षण (स्टाईपिन्ड) के रूप में धनराशि बार की ओर से उपलब्ध करायी जाये। इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button