गाजा के अस्पतालों में एंटीसेप्टिक के लिए सिरका तो सर्जरी के लिए सिलाई वाली सुई का हो रहा इस्तेमाल…

गाजा पट्टी। चारों तरफ मरीजों की चीख-पुकार… गाजा के अस्पतालों में बिना एनेस्थीसिया, लाइट और बेड के यहां तक कि बैंडेज की जगह कपड़े तो सर्जरी के लिए सिलाई वाली सुई का इस्तेमाल करते हुए गाजा के डॉक्टर मरते हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक 51 वर्षीय आर्थोपेडिक सर्जन अस्पतलाओं में चल रहे मरीजों के इलाज को लेकर बताते हैं कि पर्याप्त एनेस्थीसिया के बिना सर्जरी कराने वाले मरीज की चीखों से अस्पतालों में इलाज करा रहे अन्य लोगों की आंखों में डर और मौत के खतरे को देखा जा सकता है। जो लोग अस्पतालों में अपने इलाज के बारी का इंतजार कर रहे हैं उनके चेहरे भयभीत हैं चारों तरफ चीख-पुकार से अस्पताल का महोल दहशत से भरा हुआ है।

गाजा के दीर अल-बलाह शहर के अस्पताल में बीते दिन हुए बमबारी से सैकड़ों लोग घायल हुए। इस धामके की गूंज ने सबको हिला कर रख दिया। अस्पताल को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में करीब 500 से अधिक फलस्तीनियों की जान गई। एक तरफ हमास इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो वहीं इजरायल ने इसके लिए फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद पर आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button