UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा…

यूपी पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आइडी से आयोग द्वारा भेजे गए ईमेल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, UPSSSC ने यूपी पीईटी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर भी आज, 19 अक्टूबर से जारी किए जाने की घोषणा की है।

हालांकि, UPSSSC ने वेबसाइट पर पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को अभी एक्टिव नहीं किया है। पूर्व सूचना के मुताबित आयोग द्वारा लिंक एक्टिव किए जाने के बाद उम्मीदवार अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को 2-2 पालियों में
बता दें कि UPSSSC द्वारा परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा की गई है। आयोग के नोटिस के मुताबिक परीक्षा दोनों ही दिन 2-2 घंटे की 2 पालियों में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 35 जनपदों में किया जाना है। इनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा इन जनपदों में सभी स्कूलों को अध्यापन कार्य स्थगित करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button