यूपी सरकार ने क्षेत्रवासियों को दिया दीपावली पर नायाब तोहफा ।

मुंद्रासन ककराही भुलभुलिया मार्ग चौडीकरण व सुध्दीकरण हेतु हुई मंजूर आदेश हुआ जारी ।

हरगांव सीतापुर-। पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर यू पी सरकार ने क्षेत्रवासियों को हरगांव लहरपुर मार्ग से ककराही भुलभुलिया को जोड़ने वाले मार्ग के चौडीकरण व सुद्रीकरण हेतु शासन ने मार्ग की मंजूरी दे दी है।प्रथमदृष्टया शासन ने 983-83 लाख रुपये विभाग को जारी भी कर दिए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन ने हरगांव से लहरपुर मार्ग से ग्राम पंचायत ककराही भुलभुलिया को जोड़ने वाले राजमार्ग को चौडीकरण व सुदीकरण हेतु मंजूरी प्रदान करते हुए 2810लाख 27 हजार रुपये मंजूर कर दिए गए है।जिसके एवज में शासन ने विभाग को प्रथमदृष्टया के तौर पर 983लाख59 हजार रुपये जारी भी कर दिया है।शासन ने साथ में शासनादेश भी जारी कर दिया है।यह मार्ग लगभग 12किमी लंबा है।इस मार्ग पर सैकड़ों गांवों का दिन-रात आवागमन होता रहता है।क्षेत्रवासियों ने इसके लिए क्षेत्रीय धौरहरा सांसद श्रीमती रेखा अरूण वर्मा ,क्षेत्रीय विधायक/कारागार राज्य मंत्री उ प्र सुरेश राही के प्रति आभार जताया है।आभार ब्यक्त करने वालो में सिम्पू वर्मा पत्रकार, राजेश मिश्र नरसिंहपुर, मुन्ना खां पूर्व प्रधान मोहरसा,रंजीत वर्मा एडवोकेट प्रधान ककराही, सुनील वर्मा प्रधान प्रतिनिधि महादेव अटरा,शेरासिंह प्रधान प्रतिनिधि कटेसर,सफीक खां प्रधान प्रतिनिधि कोरैया जगदीशपुर, अंबरीश वर्मा प्रधान कोरैया गंगादास, योगेश वर्मा एडवोकेट प्रधान पट्टी कटेसर, अब्बास अली प्रधान प्रतिनिधि मुंद्रासन,अलीयार खां प्रधान प्रतिनिधि सलारपुर,सूरज कुमार प्रधान हरीरामपुर,भोपाल वर्मा प्रधान देईरामा आदि प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button