दो दिवसीय दंगल का हुआ समापन, जीते पहलवानों को सांसद ने किया पुरस्कृत

हमीरपुर : इमिलिया गांव में दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें तीन दर्जन से अधिक दूर दराज से पहलवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
इमिलिया गांव के खेरापति बाबा स्थान पर आयोजित दंगल के दूसरे दिन दिल्ली के पहलवान खूबचंद ने हरियाणा के धर्मवीर को पटकनी देकर ग्यारह हजार रुपए की धनराशि प्राप्त की। इसी प्रकार शाहजहांपुर के चीनी पहलवान को दिल्ली के रघुबीर पहलवान ने हराकर 5100 रुपए पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा योगेंद्र राजस्थान और मथुरा के विवेक, इटावा के रामशंकर कानपुर के रमेश सहित आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटी। दंगल की आखिरी कुश्ती हाथरस के जग्गू पहलवान और मथुरा के धवन पहलवान के बीच हुई, जो करीब 45 मिनट चली। 21 हजार रुपये इनामी यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। जिस पर दोनों ही पहलवानों को सांसद ने बराबर बराबर धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा जयप्रकाश अनुरागी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मन्नू लाल कोरी के विधिक सलाहकार प्रतिनिधि आशीष शुक्ला, शिव कुमार त्रिपाठी, मुस्करा ब्लाक प्रमुख वीर नारायण, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत, ग्राम प्रधान महिपाल राजपूत, मदन मोहन राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button