हमीरपुर : जलालपुर थाने के पतरिया डेरा में रामलीला कार्यक्रम में फायरिंग करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जलालपुर थानाध्यक्ष सभाजीत पटेल ने बताया कि सोमवार की रात पतरिया डेरा रामलीला मंचन चल रहा था। तभी कार में सवार होकर आए युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी थी। फायरिंग से निर्वेद राजपूत निवासी पतरिया डेरा को गोली लग जाने से घायल हो गया था। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था। बताया कि एसआइ नरेन्द्र कुमार यादव टीम के साथ पुरैनी तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रह थे। इस दौरान अजीत पुत्र गयाप्रसाद निवासी खड़ेही लोधन थाना मुस्करा, धर्मेन्द्र पुत्र गनेशीलाल प्रजापति निवासी महेरा थाना बिंवार को धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों आरोपितों के पास से दो तमंचा, कारतूस व कार बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने नौ राउंड फायर किया गया था। अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।