वाराणसी से कानपुर जा रहा था ट्रक, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश; चालक गिरफ्तार

मिर्जामुराद। हाईवे पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही। तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर पुलिस से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। खजुरी पुलिस चौकी के पास से गुरुवार की रात पुलिस की टीम ने ट्रक के केबिन में नायाब तरीके से छिपाकर ले जाए जा रहे दो क्विंटल 44 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार की हैं। ट्रक चालक को जेल भेज दिया गया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गयी हैं।

डीसीपी (गोमती जोन) मनीष शांडिल्य ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया को मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की ओर से ट्रक में अवैध गांजा छिपाकर उसे बेचने हेतु कानपुर ले जाया जा रहा हैं।

पुलिस टीम ने खजुरी पुलिस चौकी के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक का ढाला खाली रहा। तलाशी लेने पर ढाला व केबिन के बीच लोहे के प्लेट लगा बाक्स बना नटबोल्ट से कसकर उसके अंदर छिपाकर रखे हुए गांजा के पैकेट बरामद हुए।

गिरफ्तार ट्रक चालक पंकज शुक्ला निवासी मवईया (अचलगांव) उन्नाव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि छत्तीसगढ़ के स्कूलपारा-कुरे गांव (कोंडागा) निवासी ट्रक मालिक मणिशंकर बनिक द्वारा उड़ीसा के एक व्यापारी से सस्ते दाम में गांजा को खरीद कर उसे बेंचने हेतु कानपुर ले जा रहा था। नायाब ढंग से केबिन के पीछे नटबोल्ट लगे लोहे के प्लेट के बने बाक्स को देखकर पुलिस अचंभित रही।

मालूम हो कि इससे पूर्व बीते 14 फरवरी को पुलिस व एसटीएफ ने अलग-अलग स्थानों से आलू और पशु आहार के बोरो के बीच छिपाकर ले जाये जा रहे पांच क्विंटल 86 किलो अवैध गांजा बरामद कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी।

Related Articles

Back to top button