राजधानी में रात तकरीबन 11:30 बजे भूकंप के महसूस किए गए झटके…

लखनऊ:- राजधानी में शुक्रवार की रात तकरीबन 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा पड़ोसी जनपदों बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। दो तीन मिनट के भीतर यह झटके कई बार आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई । भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर भाग कर पार्कों और सड़क के किनारे खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार आलमबाग, बाजार खाला, हजरतगंज और सुल्तानपुर रोड स्थित बीबीसी टावर में रहने वाले लोगों का जमावड़ा पार्कों में हो गया तो वहीं, भूकंप के झटके से जुड़ी सूचना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगी है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटकोंं की दहशत से लोगोंं की नींद उड़ गई।

Related Articles

Back to top button