तिलोई अमेठी। सीएचसी पी एच सी सिंहपुर में तैनात कुष्ठ रोग चिकित्सक के बेटे की ब्रेज़ा गाड़ी लखनऊ से वापस आते समय शिव रतन गंज थाना क्षेत्र के पूरे गंभीर शाह में एक जानवर को बचाने के चक्कर में रोड के किनारे लगे पोल से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्य वाही करने में जुट गई है।
बृहस्पति वार को लखनऊ से देर रात सिंहपुर वापस आते समय गाजी पुर निवासी सुजीत पुत्र दिनेश यादव की बरेजा कार शिव रतन गंज थाना क्षेत्र के पूरे गंभीर शाह में नील गाय के बच्चे को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की पोल टूट गया और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सी एच सी सिंहपुर में पहुंचाया जहां चिकित्सको ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया। अचानक घटी घटना से मृतक के परजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और दो वर्ष पहले ही अनिता के साथ उसका विवाह हुआ था।
इनसेट:——–,,सिंहपुर सी एच सी में ही कुष्ठ रोग चिकित्सक के पद पर कार्यरतहैंपिता…..…………………….
मृतक सुजीत के पिता दिनेश यादव सी एच सी में ही कुष्ठ रोग विशेषज्ञ के पद पर पिछले काफी समय से कार्यरत हैं। उन्होंने ने बताया कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता ऐसी स्थिति में बेटा ही मेरा सहारा था। वो मुझसे बिना बताए ही किसी काम से लखनऊ गया हुआ था और देर रात आते समय हादसे का शिकार हो गया इतना कहकर फफक फफक कर रोने लगे। बेटे को मौत की खबर सुनकर मां फूला देवी सदमे में हैं। स्वास्थ्य कर्मी उन्हे बार बार ढांढस बंधा रहे थे
इनसेट :——दो वर्ष पहले ही विवाह के बंधन में बंधा था मृतक…………….
मृतक सुजीत का विवाह सुनीता के साथ बीते दो वर्ष पहले ही हुआ था। इस समय सुनीता मृतक के बच्चे की मां बनने वाली हैं। उसे यकीन ही नही हो रहा है कि उसका पति सुजीत अब उसके साथ नही है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष सच्चिदा नंद राय से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि घटना संज्ञान में है।
इनसेट…..
सड़क के अंदर लगा विद्युत पोल बना दुर्घटना की वजह………..
मृतक के पिता ने बताया की पूरे गंभीर शाह में सड़क के अंदर ही पोल लगा हुआ है जिसके चलते मेरे बेटे की जान चली गई अगर पोल रोड के बाहर लगा होता तो शायद हमारा बेटा हमारे साथ होता स्थानीय लोगों ने बताया यहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है।