अमेठी। आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त विद्यालयों के शिक्षक, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले समस्त समूह के प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के अतिरिक्त मनीषी महाविद्यालय के प्रबंधक जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी, प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा आशीष कुमार सिंह, एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य लेखाकार शीतला प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।
आज के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के बारे में उसके न्यूनीकरण एवं बचाव जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए गए जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर जनार्दन बाबू मिश्रा द्वारा किया गया। आपका विशेषज्ञ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिसंबर 2023 तक चलेगा इसमें करीब 4200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है।