प्रशिक्षु एसडीएम ने परिषदीय बच्चों से किए सवाल जवाब

टास्क फोर्स एवं विशेष निरीक्षण अभियान में 110 विद्यालयों का निरीक्षण

बाराबंकी। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए निरीक्षण अभियान में 05 शिक्षक एवं शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी व ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में कुल 110 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी सुश्री श्वेता मिश्रा ने शहर के प्राथमिक विद्यालय पूरेमोती का निरीक्षण पूर्वान्ह 11 बजे किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से जोड़, घटाव व गिनती से सम्बंधित सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई नियमित कराने के निर्देश दिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन में विशेष निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को निन्दूरा विकास खण्ड में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण टीमों को प्रातः विद्यालय आवंटित किये गये। इसके उपरांत टीमें निन्दूरा विकास खण्ड के अलग-अलग विद्यालयों में निरीक्षण करने पहुंची। वहीं, जनपद स्तरीय टाॅस्क फोर्स व ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों ने भी पृथक-पृथक निरीक्षण किया। इस दौरान सिरौलीगौसपुर के परसा प्रथम की शिक्षिका माहे दरख्शां व अमरा कटेरा विद्यालय की शिक्षामित्र विजय देवी, हैदरगढ़ के विद्यालय चैबीसी प्रथम की शिक्षामित्र सुमन शर्मा, बंकी के केवाड़ी विद्यालय की शिक्षामित्र ममता देवी, सूरतगंज के ननंदऊपारा की शिक्षामित्र नीलू सिंह अनुपस्थित पाई गईं।

Related Articles

Back to top button