कच्ची दीवार ढहने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना क्षेत्र के असोहना गांव में गुरुवार सुबह बारिश से जर्जर हुई एक घर की कच्ची दीवार अचानक ढेर हो गई। इसके मलबे में दब कर घर की एक महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के पूर्वी छोर पर सबसे किनारे लल्लू चौहान का मकान है। उसके तीन पुत्र व एक पुत्री है। बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। घर की कच्ची दीवारों पर छप्पर रख कर परिवार जीवन बसर करता है। सुबह करीब सात बजे लल्लू की पत्नी माया देवी (50)वर्ष, घर के बाहर कपड़े फैलाने के लिए निकली थी। लेकिन इसी बीच अचानक घर की कच्ची दीवार का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर बाहर की ओर ढेर हो गया। इसके नीचे मौजूद माया मलबे में बुरी तरह दब कर रह गई। दीवार गिरने की आवाज सुनते ही घरवालों की चीख पुकार सुन कर एकत्र हुए ग्रामीणों ने आनन फानन मलबा साफ कर माया देवी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एहतियातन सीएचसी भेज दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी डी.के सिंह ने बताया, कि तेज बारिश से घर की कच्ची दीवार में सीलन आने की वजह से दीवार जर्जर होने से यह दर्दनाक हादसा हो गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button