सड़क हादसों में पत्रकार सहित एक महिला व पुरुष की हुई दर्दनाक मौत

  • तेज रफ्तार अज्ञात वाहनों का कहर जारी

बाराबंकी। जिले के तीन थानों में बुधवार की देर रात से गुरुवार दोपहर तक हुए तीन सड़क हादसों में एक पत्रकार सहित एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इन अप्रत्याशित घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पहला हादसा थाना रामनगर अंतर्गत बाराबंकी बहराइच हाईवे के दलसराय गांव के पास हुआ। जिसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार रामनगर के स्थानीय पत्रकार मंगली प्रसाद शुक्ला पुत्र स्व. राधे रमण शुक्ला निवासी रामनगर रानी मोहल्ला अपने साले ओंकार नाथ त्रिवेदी पुत्र देवी प्रसाद त्रिवेदी निवासी रामनगर के साथ घर वापस आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल ओंकारनाथ त्रिवेदी चला रहे थे। रास्ते में रामनगर से पहले बाराबंकी-बहराइच मुख्य हाइवे पर दलसराय गांव के पास रात 10 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दोनों लोगों को ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई और उस पर बैठे पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे ओंकारनाथ त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दूसरा हादसा थाना रामसनेहीघाट की चौकी हथाेंदा अंतर्गत हुआ। जहां मालती पत्नी श्री हनुमान निवासी ग्राम सोहिलपुर गांव में एक घर से अपने दूसरे घर सड़क किनारे-किनारे जा रही थी। इसी बीच पीछे से डीजल लदे छोटे हाथी ने पैदल जा रही मालती को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मालती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उसके परिजन नजदीकी सीएचसी बनीकोडर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की वजह बने आरोपित छोटा हाथी को परिजनों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जबकि इसका चालक मौका पाकर फरार हो गया। तीसरा हादसा आज गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे थाना कोठी अंतर्गत हुआ। जिसमें पंकज वर्मा उर्फ बउवा (18) पुत्र कमलेश वर्मा निवासी मिर्जापुर पड़ोस के गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। जहां से वापसी के दौरान पंकज को भानमऊ से जैदपुर जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात पिकप ठोकर मार कर फरार हो गई। हादसे में पंकज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मृतक के माता-पिता सहित भाई का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button