टाइल्स व्यापारी से व्यापार के नाम पर लाखों की ठगी…

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक टाइल्स व्यापारी से व्यापार के नाम पर 3.23 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। बाद में आरोपियों के नंबर बंद जाने पर पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। उसने साइबर सेल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। लेकिन, अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

औरंगाबाद निवासी पुनीत कुमार ने साइबर सेल में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह औरंगाबाद के मोहल्ला जाटवान का रहने वाला है और उसकी जहांगीराबाद रोड पर श्याम मारबल एंड सैनेट्री स्टोर के नाम से फर्म है। आरोप है कि 9 जनवरी 2024 को उसके पास गुजरात के मोरबी से एक कॉल आई और कॉल करने वालें ने अपने आपको टाइल्स का थोक व्यापारी बताया और अपना विजिटिंग कार्ड भी उसे भेज दिया। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर अपनी टाइल्स आदि बेचने के लिए रेट फाइनल किए और 15 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

इसके बाद गाड़ी लोड होने के नाम पर उससे दो लाख पांच हजार पांच सौ रुपये और दूसरे खाते से एक लाख दो हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद से उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया। पीड़ित ने बताया कि कुल 3.23 लाख रुपये उससे ठगे गए हैं। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई कर उसकी रकम लौटाने की मांग की है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button